आर्य स्कूल में बच्चों को दिखाई मनोरंजक व ज्ञानवर्धक फिल्में
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने एक सार्थक पहल करते हुए बच्चों के मनोरंजन व ज्ञान वर्धन के लिए एलईडी स्क्रीन पर एक फिल्म दिखाई गई। जिसमेें कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को बाल फिल्म द जंगल बुक के माध्यम से बताया गया कि एक बच्चा अनजान परिस्थितियों में संघर्ष का मार्ग अपनाते हुए व बुराई से लड़ते हुए ही नहीं, बल्कि उच्च आदर्शों का पालन करते हुए खूंखार से खूंखार जानवरों का भी मन जीत लेता है। इसके अतिरिक्त नौवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों को तारे जमी पर, के माध्यम से एक अध्यापक व एक बच्चे का आत्मिक रिश्ता दिखाया गया है। उन्होंने बच्चों को अपने आसपास के वातावरण व डिजिटल तकनीक से जीवन में जितनी सार्थकता ग्रहण की जा सके, उसे ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य द्वारा विद्यालय में शुरू की गई इस मुहिम की प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, अमोद कुमार, योगेंद्र पाल, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय आर्य और अश्वनी आर्य ने प्रशंसा की।