हरियाणा

आर्य स्कूल में मदर्स-डे पर छात्रों व अध्यापकों ने सुनाये अपने संस्मरण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana CET: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन के लिए कभी भी खुल सकता है पोर्टल

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मदर्स-डे मनाया गया। जिसमें स्कूल के अरविंद, दीपक, गुरजीत, चिराग, अमन तथा योगेश ने अपनी-अपनी माता के प्रति अपने उदगार प्रकट किये। प्राध्यापक मनोज शर्मा व नितिन मित्तल द्वारा भी अपनी-अपनी माता के प्रति जुड़े संस्मरण छात्रों को सुनाये गए। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि वैसे तो प्रत्येक दिन मां के लिए समर्पित होता है, लेकिन मदर्स-डे मनाने की शुरुआत 1908 में अमेरिका की एक महिला अन्ना जारविस द्वारा उनकी माता की याद में की गई। उसके बाद वहाँ मई मास के दूसरे रविवार को मदर्स-डे मनाया जाने लगा। आज दुनिया के 40 से अधिक देशों में मदर्स-डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन अपनी माताओं को रेडीमेड गिफ्ट व कार्ड इत्यादि ना देकर अपने हाथों द्वारा निर्मित कोई कार्ड या गिफ्ट देना चाहिए। इसके अलावा अपनी माताओं की भावनाओं को समझते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए तथा उन्हें किसी भी प्रकार की ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए। इसके पश्चात संस्मरण सुनाने वाले छात्रों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

https://satyakhabarindia.com/haryana-12/
Hydrogen Train: हरियाणा के जींद से सोनीपत रूट पर आज दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Back to top button