इलाके को मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जीताना जरूरी – रणदीप सुरजेवाला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अगर इलाके में विकास करवाना हो, तो सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर सांसद बनाकर भेजो, तो विकास की गंगा बहती नजर आयेगी। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गांव दबलैन में कहे। इससे पूर्व कांग्रेसी नेता सतबीर दबलैन ने मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को गदा भेंट की और इससे दुश्मनों को चित्त करने के लिए कहा। रणदीप सुरजेवाला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हलका नरवाना की जनता ने उनको अंगुली पकड़कर चलना सीखाया और राजनीति मेें दौडऩा सीखाया। इसलिए वो नरवाना की जनता का अहसान नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि वो मेहनत, बुद्धि से एमएलए बन जाते हैं और मजबूती से पार्टी का पक्ष रखते हैें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको डराता है, लेकिन वे रोज नरेंद्र मोदी को कंपकंपाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उनके लीडर हैं, लेकिन उनसे छोटे लेवल के नेता नरेंद्र मोदी से डर जाते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, ओमप्रकाश चौटाला का राष्ट्रीय वर्जन है। उन्होंने कहा कि कभी न कभी राज बदलता है, पहले भिवानी राज था, तो फिर हिसार, रोहतक आया। अबकी बार जींद में राज लाने की बारी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर की आवाज को बुलंद करने के लिए जीताना जरूरी है, जिससे सभी लोगों की सरकार में भागीदारी हो सके। इस अवसर पर सतबीर दबलैन, बृजेंद्र सुरजेवाला, विद्यारानी दनौदा, प्रभा माथुर भीखेवाला, राजबीर मोर, भारतभूषण गर्ग, पार्षद राजू प्रजापत, दिलबाग लौन, संजीव धमतान, धौला नैन, शमशेर आदि मौजूद थे।