राष्‍ट्रीय

ई-टेडरिंग व्यापारी हित के लिए नहीं हैं सुरक्षित – बृजेंद्र सुरजेवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

मेला मंडी में ई-टेडरिंग के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों में इस बात का रोष है कि सरकार ई-टेडरिंग कर किसान और व्यापार 200 वर्ष का ताना-बाना है, उसको तोडऩे जा रही है। व्यापारी बृजेंद्र सुरजेवाला ने कहा कि ई-टेडरिंग भारतवर्ष के लिए कामयाब नहीं हैं, क्योंकि यहां 5 एकड़ से कम खेत के लाखों किसान हैं। जबकि विदेशों में हजारों एकड़ खेत के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि ई-टेडरिंग होने से किसानों को सही दाम नहीं मिल पायेगा, जिससे किसानों को ही नुकसान उठाना पड़ेगा। यही नहीं सरकार केवल साफ-सुथरी गेहूं की ही खरीददारी करेगी, जबकि थोड़ी-बहुत फसल का दाना भी नहीं खरीदेगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों का ई-टेडरिंग बंद करने का आग्रह मान चुकी थी, लेकिन दोबारा फिर इसको लागू करने का प्रयास कर रही है। जिस कारण व्यापारियों में इस बात का रोष है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल तक धरना जारी रहेगा और 15 अप्रैल को करनाल में भारी संख्या में व्यापारी पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। उनकी सरकार से मांग है कि ई-टेडरिंग बंद की जाये, गेट पास व जे फार्म कम्प्यूटर से न काटकर हाथ से ही काटे जायें। इस अवसर पर प्रधान जयदेव बंसल, जियालाल गोयल, शशीकांत शर्मा, अनिल, रमेश गर्ग, सज्जन सिंगला, प्रवीण मित्तल, प्रवीण शर्मा आदि व्यापारी मौजूद थे।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button