हरियाणा

उझाना के शिक्षा भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

शिक्षा भारती मॉडल स्कूल, उझाना में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संास्कृतिक कार्यक्रम के साथ-ंसाथ राखी प्रतियोगिता, पंतग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। विधार्थियों ने देशभक्ति गीत सामूहिक नृत्य और हिन्दी एकांकी प्रस्तुत किये। हरियाणवी लघु हास्य नाटिका के माध्यम से समाज में जाती और धर्म के नाम पर समाजमें घोले जा रहे जहर के उपर कटाक्ष किया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी अध्यापकगणो व विधार्थियों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय गान का वादन किया। सभी बच्चों ने मिलकर राखी बनाई व उनका उत्साह वर्धन करने के लिए अध्यापकगणों ने उनका साथ दिया। प्राचार्य नवीन शर्मा जी ने अपने वक्तवय में बच्चों को अभिव्यक्ति की आजादी के मायने बताए। वही स्कूल प्रबंधक अमनदीप बिढाण और सह प्रंबधक प्रवीण ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button