हरियाणा

उझाना में आग से आये चपेट में तूड़ी के कूप और मोटरसाइकिल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गत शुक्रवार सांय तेज हवा के साथ आई आंधी ने गांव उझाना में पूरी तबाही मचाई, जिसके कारण तेज हवाओं के साथ खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई तूड़ी के कूप जल गए। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। ग्रामीण सुरेश कुमार, संदीप, सतबीर, चतरा, गंगा गिशन, जेठू, बिल्लू, साधु आदि ने बताया कि आग लगने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन रास्ते में कई जगह पेड़ गिरने के कारण ठीक समय पर ग्रामीण खेतों में नहीं पहुंच सके। जिस कारण लगभग 80-90 कूप तोड़ी के आग के हवाले हो गए। इसके अतिरिक्त सतबीर चहल के मकान में भी आग लगने से 3 कूप भी जल गए और किसान सतीश की मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई। जेठू की लगभग 200 ट्राली तूड़ी भी जल गई। किसानों से सरकार से मांग करते हुए कहा कि आग को प्राकृतिक आपदा घोषित करते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनको आर्थिक मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button