उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन ने बेटी गोद लेने पर परिवारों को सम्मानित करने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सामाजिक संस्था उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन की एक बैठक गांव ढाबी टेक सिंह में सरपंच सुमन ग्रोवर के घर पर हुई। जिसमें संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यो जैसे आत्मरक्षा के गुर, मेडिकल सहायता, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा के प्रति जागरूकता, मिलकर अलख जगाए, बेटी को अपनाए आदि के बारे में की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा उन परिवारों को जिन परिवारों ने बेटी को गोद लिया है, या फिर उनकी पहली सन्तान बेटी है, को आर्थिक सहायता, पर्यावरण संरक्षण के लिए के लिए पौधे वितरित और स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है। रेखा धीमान ने कहा कि असली समाजसेवा तो दूसरों की मदद करना है, ताकि कोई भी असहाय व गरीब व्यक्ति अपने आप को समाज से अलग न समझें। सरपंच प्रतिनिधि सूबे सिंह ग्रोवर ने कहा कि संस्था उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाने के अभियान के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है, ताकि कोई भी अभिभावक अपनी बेटी को बोझ न समझें। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविक मिशन की सदस्या कुसुम, मीना, भीम सिंह ग्रोवर, अमरजीत मिस्त्री और सेंडी धीमान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।