उन्नत भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उन्नत भारत अभियान के तहत गांव फरैण कलां एवं अमरगढ़ के मुख्य सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, परिवहन एवं खेती-बाड़ी संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। अभियान के संचालक प्रो. जयपाल आर्य ने स्कूल में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने के लिए सोलर पैनल लगवाने की स्टाफ ने सलाह दी। विद्यार्थियों ने पीने के पानी की समस्या का समाधान व स्कूल के सामने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की मांग की उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु एवं राष्ट्र की एकता अखंडता क्षुण्ण बनाए रखने सत्य निष्ठा व पारदर्शिता से काम करने पराली व पॉलीथिन को ना जलाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए बताया कि चरित्रवान विद्यार्थी ही राष्ट्र की असली धरोहर हैं दोनों गांवों के सरपंच ने गांव में सरकारी बस चलवाने का आह्वान किया, ताकि विद्यार्थी समय पर विद्यालय में जाकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।