राष्‍ट्रीय

एबीवीपी ने कॉलेज में चलाया मतदाता जन जागरण अभियान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने केएम राजकीय कॉलेज में मतदाता जन जागरण अभियान चलाया। इस मुहिम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। केएम कॉलेज छात्र संघ के प्रधान सुनील उझाना ने कहा कि एबीवीपी की नरवाना इकाई द्वारा मतदाता जन जागरण अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदाता मतदान अवश्य करें, ताकि वे सही उम्मीदवार का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल करने पर कई बार गलत उम्मीदवार चुनाव जीत जाता है, जिससे बाद में पछताना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मतदाता को सामथ्र्य के अनुसार राष्ट्रहित में वोट अवश्य करें। मतदाता को 5 साल मेें एक बार वोट देने का अधिकार मिलता है, अगर वो चुनाव के समय ही वोट नहीं डालेंगे, तो वोट बनवाने का फायदा ही नही होता है। उन्होंने कहा कि मतदाता को अपने विवेक के अनुसार ही वोट देना चाहिए और दूसरोंं को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर राकेश हथो, सोनू आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button