एमडीएन स्कूल के बोर्ड टॉपर विद्यार्थियों का नरवाना शहर में निकाला विजयी जुलूस
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल की छात्रा शालिनी ने 10वीं में 497 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर, नरवाना का ही नहीं, अपितु महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल के लिए भी इतिहास रच दिया। प्राचार्या सुनीता नारंग ने बताया कि स्कूल में कुल 97 छात्र थे, जिसमें से 83 बच्चों ने मैरिट व 14 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने बताया कि इसके साथ-साथ 6 विद्यार्थियों जिनमें खुशी पुत्री राजबीर ढिल्लों, भावना पुत्री मनजीत ने हरियाणा मेें पांचवां स्थान प्राप्त किया व नवीन पुत्र जगदीश ने आठवां स्थान, चहक पुत्री अनुज कुमार ने नौंवा स्थान व धीरज पुत्र दीपक कुमार ने 10वां स्थान प्राप्त किया। जिले में भी आठ छात्रों ने भी टॉप 10 में स्थान प्राप्त किये, जोकि विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। वहीं पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल संस्था द्वारा बोर्ड में प्रथम आने पर शालिनी को 21 हजार रूपये, खुशी को 51 सौ रूपये, भावना को 51 सौ रूपये व नवीन, चहक व धीरज को 11 सौ-11 सौ रूपये व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। तत्पश्चात बोर्ड में प्रथम दस में स्थान हासिल करने वाले विजयी बच्चों का शहर मेें विजयी जुलूस निकाला। शहरवासियों ने अव्वल बच्चों को मिठाई व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों नरेश, इन्द्रजीत, विजय कुमार,अनिल, विवेक, अनुराग, योगेन्द्र पाल, सुभाष, रमेश, महावीर सभी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।