हरियाणा

एमडीयू हॉस्टल की छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे इनसो कार्यकर्ता गिरफ्तार

सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के हॉस्टलों की छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे व हॉस्टल में हुई आत्म हत्याओं की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे इनसो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने शासन व प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। देशवाल ने भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को छात्र विरोधी बताया है। साथ ही देशवाल ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये बेटियों की सुरक्षा का गंभीर मुद्दा है, इसके लिए इनसो चुप नहीं बैठेगी।

प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू के हॉस्टल में दर्जन के करीब छात्राएं आत्महत्या कर चुकी हैं जिनकी जांच होना आवश्यक है ताकि सच्चाई पता लग सके। इसके अतिरिक्त गर्ल्स हॉस्टलों के ऊपर रात को ड्रोन घूमते हैं जिसके कारण छात्राओं में भय का माहौल है। देशवाल ने बताया कि इन्ही मुद्दों को लेकर इनसो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे, परन्तु भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने इनसो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जो कि सरासर गलत है।

प्रदीप देशवाल ने कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में ही बेटियां सुरक्षित नही है तो फिर सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू की छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने से मुख्यमंत्री को किस चीज का डर लगता है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू की छात्राओं को सुरक्षा दिलाने के लिए इनसो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदीप देशवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली में छात्राओं के मुद्दे को उठाएंगे। गर्ल्स हॉस्टलों में क्या चल रहा है इसकी न्यायिक जांच होना बेहद जरूरी है।

इस दौरान मुख्य रूप से रवि रेढू,दीपक मलिक,मोहित साहू,मंजीत देशवाल, संदीप, हिमांशु गहलोत,साहिल, नीरज अंतिल, मनीष राव, विशाल बलायान, शिवम् वर्मा, प्रमोद राठी, गौरव मलिक,हरेंद्र ओहल्यान, सूरज यादव,जसबीर लाठर,अंकित कादयान, रमन, सतेंद्र, हरिओम मावी, दिलराज सिंह,अनमोल, वर्तिक कुंडू,रवि सैनी, हर्ष शर्मा,आनंद शर्मा,पंकज काला,अंकित गहलोत आदि सहित कई छात्र शामिल थे।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button