एलआईसी रोड़ पर गन्दगी का अम्बार से राहगीरों को परेशानी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर नरवाना के एलआईसी रोड़ पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जबकि इस रोड़ पर हनुमान मंदिर, कई धर्मशाला, मस्जिद, श्मशान घाट आदि स्थित है। प्रतिष्ठित बाबा गैबी साहब का पवित्र तालाब भी यहीं पर पड़ता है। लेकिन शहर का प्रमुख रोड़ होने के बावजूद भी इस तरफ स्थानीय प्रशासन साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शहरवासी बबीता गर्ग, अमन मोर, दिलबाग सिंह, संजीव शर्मा आदि ने कहा कि पानी के तालाब में से आने वाली दुर्गंध दूर तक फैली रहती है, जिससे आसपास रहने वाले निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे गोबर के ढेर लगे रहते हैं तथा कूडा-कर्कट हर तरफ फैला रहता है। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है। इसलिए प्रशासन द्वारा समय रहते इस समस्या पर ध्यान दिया जाए तो इससे बीमारियों से बचाव होगा और वातावरण स्वच्छ रहेगा। इसके लिए प्रशासन को आसपास रहने वाले नागरिकों के सहयोग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।