एसडी कन्या महाविद्यालय में समर कैंप में छात्राओं ने सीखा मेंहदी लगाना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी कन्या महाविद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाए जा रहे समर कैम्प के आठवें दिवस बच्चों ने मेहन्दी लगाना सीखा। स्कूल की अध्यापिकाओंं ने छात्राओं को समर कैंप में विभिन्न विधाओं में कुशल बना रहे है। प्राचार्या मंजू मितल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस समर कैम्प में बच्चें हर दिन एक नये प्रकार की गतिविधियों से अपने व्यक्तित्व निमार्ण के लिए प्रयत्नशील है। उन्होने बताया कि छात्राओं में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें छात्राओं ने मेहंदी लगाने के नये-नये टिप्स सिखे और साथ ही साथ शास्त्रीय गायन, विभिन्न प्रकार के नृत्य की विद्याएँ, वसा रहित कुकिंग व वेस्ट मैटिरियल से टेबल लेम्प इत्यादि वस्तुएँ बनानी सिखी। कैंप के दौरान छात्राओंं को नयी-नयी विधायेें सीखने को मिल रही हैं, जो उनके भविष्य में काम आयेंगी।