एसडी कन्या में छात्राओं को पराली व पटाखे जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे बताया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी कन्या महाविद्यालय में पराली न जलाने व दीपावली के पटाखों से फैले प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओंं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि छात्राओं ने एलोवीरा, तुलसी, पीपल, बरगद, नीम आदि के पौधे लगाए तथा प्रण लिया कि हम प्रकृति की रक्षा में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे। उन्होंने कहा कि पराली जलाने व पटाखों के धुएं से सांस लेने में परेशानी होती है तथा दमा जैसी घातक बीमारियां बुजुर्गों को अपने आगोश में ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है और फसल उत्पादन घटने लगता है। प्राचार्या ने बताया कि वर्तमान में वातावरण काफी जहरीला हो चुका है इस से बचने के दो ही उपाय है एक तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना और लोगों को प्रदूषण न फैलाने के लिए प्रति जागरूक करना, क्योंकि स्वस्थ पर्यावरण ही वास्तविक जीवन का आधार है।