राष्‍ट्रीय

एसडी कन्या स्कूल में निश्शुल्क मेडिकल कैंप 14 को

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

आगामी 14 अप्रैल को अग्रवाल सेवा समिति व अग्रवाल जन जागरण मंच के सहयोग से मानव सेवा सोसायटी के तत्वाधान में निश्शुल्क मेडिकल जांच कैंप एसडी कन्या स्कूल में लगाया जायेगा। इस कैंप के मुख्यातिथि जियालाल गोयल व विद्यारानी दनौदा अपने कर कमलों से कैंप का शुभारंभ करेंगे। संस्था के प्रधान कैलाश सिंगला ने बताया कि मेडिकल जांच कैंप मेंं दिल्ली के सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपनी सेवायें देंगी। उन्होंने बताया कि कैंप से पूर्व मरीजों को जांच हेतु 13 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक हैं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कैंप का लाभ उठायें।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button