एसडी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अश्मी ने पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति, धार्मिक एवं हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके और उनका हौंसला बढ़ाया जा सके। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से अश्मी ने प्रथम, एकता ने द्वितीय, कक्षा सातवीं की भानवी ने पहला, अलिशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आठवीं की अंश ने प्रथम और गुनगुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनको शुभकामनाएं दी।