हरियाणा

ऐंचरा-सरफाबाद के बीच टूटी हांसी-बुटाना नहर, सरफाबाद व आसपास के इलाके में भरा पानी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – देर सांय बुधवार को ऐंचरा-सरफाबाद के बीच हांसी-बुटाना नहर की पटरी टूट गई। परिणामस्वरूप सरफाबाद व इसके आसपास के इलाके गहरा पानी भर गया है। बता दें कि यह इलाका सिंचाई विभाग के गोहाना उपमण्डल के क्षेत्राधिकार मे है। इस बाबत सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे उपमण्डल अभियंता नवतेज सिंह ने बताया कि अभी नहर का पानी कम होने मे करीब चार घंटे का समय लगेगा और तभी टूटी पटरी को पाटने का काम शुरू होगा जिसके लिए मशीनें मौके पर मंगवा ली गई हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अभियंता ने बताया कि नहर की पटरी के टूटने का कारण अभी अज्ञात है लेकिन इन दिनों मे चूहे बिल बनाकर पटरी का नुकसान कर देते हैं और हो सकता है ऐसी ही स्थिति मे नहर टूटी हो। उनका कहना था कि इसकी सूचना एक डेरे से किसी किसान ने उन्हें दी थी जिसके तत्काल बाद पानी कम कराने की सूचना विभाग के संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई थी। उनका कहना था कि अभी 40 एकड़ से अधिक जमीन मे पानी भर गया है और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि खेत खाली हैं जबकि प्रभावित किसानों का कहना था कि एक सौ एकड़ से अधिक रकबे मे कई कई फुट पानी भर गया है जिससे नलकूपों की मोटरों, कोठों, तूड़ी के कूपों आदी मे भारी नुकसान होना तय है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button