हरियाणा

ओवरलोडिंग मामले की जांच को लेकर पलटे कृषि मंत्री, जानिए क्या कहा

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम को सिफारिश पत्र लिखने वाले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पलट गए। धनखड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग मामले की जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत ही नहीं है। अगर सरकार एसआईटी से जांच करवा रही है तो सीबीआई जांच का कोई औचित्य नहीं। विपक्षी कभी संतुष्ट नहीं होते इसलिए उच्च स्तर की मांग करते रहते हैं। हम भी जब विपक्ष में थे तो ऐसा करते थे।

मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से जांच करवाई जा रही है, निश्चित रूप से दूध का दूध व पानी का पानी होगा। हालांकि फिलहाल ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश नहीं लग पाया है। आरटीए विभाग में रिक्त पद होने के चलते ऐसी समस्याएं आ रही हैं। आगामी समय में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बैठक में मंत्री की अध्यक्षता में 12 परिवारवाद का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिकांश समस्याएं जहां पुलिस से संबंधित रही वहीं गांव जावा सहित कई गांवों में पेयजल समस्या की परेशानी का मामला उठ़ा। जिसको लेकर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी की कार्यशैली की जांच करवाने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि अगर अधिकारी द्वारा कोताही बरती गई तो उसको सस्पेंड किया जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button