कचरा प्रबंधन व जल-शक्ति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लघु सचिवालय के सभागार में खंड उझाना के सरपंच व ग्राम सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर खंड एवं पंचायत अधिकारी राजेश टिवाणा मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर के रूप में खंड समन्वयक जयपाल ढोबी ने सभी सरपंचों वे ग्राम सचिवों को अपने-अपने गांव मेेेंं ठोस व तरल कूड़े के उचित निपटान, कूड़े की छंटाई, उसका पूर्णरूप से निष्पादन हेतु कैसे किया जाये, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरपंचों व ग्राम सचिवों से इस विषय पर सुझाव भी मांगे। कार्यशाला के दौरान चल रहे स्वच्छता दर्पण कार्यक्रम की भी जानकारी दी तथा प्रत्येक पंचायत में पौधरोपण व जल शक्ति अभियान को तेजी से लागू करने की भी बात कही। यही नहीं जल को संरक्षित करने के अनेकों तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया तथा गंदे पानी के उचित निपटान व उसके उचित प्रयोग पर भी विचार सांझे किये। ग्राम सचिव गोविंद दनौदा, चंद्रभान, सुभाष चंद ने खंड उझाना के सभी सरपंचों के साथ मिलकर इसी सप्ताह गांवों में पौधरापण, जल बचाओ तथा सभी स्कूलों व संस्थाओं में भी इस अभियान को अधिक चलाने की बात कही। बीडीओ राजेश टिवाणा ने स्वच्छता व ठोस कचरा प्रबंधन के साथ-साथ जल शक्ति अभियान को भी तेजी से चलाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सरपंच विक्रमजीत सिंह, जयपाल नैन, सोनम, हरविंद्र सिंह, भरथराज, राकेश, सतबीर सैनी, लखबीर सिंह, वेदपाल, ईश्वर, शीला देवी आदि मौजूद थे।