हरियाणा

करंट लगने से महिला की मौत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मुआना में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब साढ़े 11 बजे मुआना गांव की महिला केलो देवी (50) खेत में काम करने गई थी। केलो देवी ने पानी पीने के लिए ट्यूबवैल पर पहुंची। जैसे ही उसने ट्यूबवैल को हाथ लगाया तो उसके अंदर करंट था। करंट ने केलो देवी को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने केलोदेवी के शव को नगर के नागरिक अस्पताल में लाए। अस्पताल में डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button