कविता पाठ प्रतियोगिता में ज्योति ने पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों की भाषण, कविता-पाठ व पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से हुई। निर्णायक की भूमिका डॉ. अनीता छाबड़ा और डॉ. नयनदीप ने निभाई। स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता, सेवा-योजना, देशभक्ति व एनएसएस के मूल्यों जैसे शीर्षक पर अपने विचार रखें। इसके साथ कविताओं की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने आत्म-विश्वास व दृढ़ता से अपने कार्य करने पर उत्साहित किया गया। अन्त में सभी विजेता स्वयंसेविकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम नवनीत, द्वितीय स्थान रेनू व तृतीया स्थान विधि और सोनिया ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम भारती, द्वितीय मनसा, तृतीया कोहिमा रही। कविता-पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय मनकीत और तृतीया प्रगति ने स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी सुमन लता, डॉ. शालू सचदेवा, रेखा कोहली, डॉ. अंजना लोहान आदि मौजूद थे।