हरियाणा

कांग्रेसी प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने चुनाव प्रचार में लाई तेजी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

विधानसभा नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने अपने प्रचार में तेजी लाते हुए बुधवार को कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, नैहरा अमरगढ़, लोहचब, राजगढ़ ढोभी, खरड़वाल, सुलहेड़ा, जुलहेड़ा आदि गांव के ताबड़तोड़ दौरे किए। इन दौरों के दौरान उनके साथ जहां उनके बेटे भव्य अपनी मां के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, वहीं नरवाना शहर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बेटी टिमसी घर-घर जाकर वोट की अपील कर रही है। जन-जन की यही पुकार विद्यारानी अबकी बार, के नारे के साथ उन्होंने शहर के इलावा हलके के गांवों में भी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। जिसके तहत उन्होंने अपने गांव दनौदा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामवासी अपने आप को विद्यारानी समझें और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवाने के लिए पूरी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि अपने गांव पर मुझे भरोसा है कि आप सारे के सारे कांग्रेस प्रत्याशी बनकर लोगों का पूर्ण समर्थन मांगेंगे और मुझे हल्के के अन्य गांवों में जाने के लिए और अधिक समय देंगे। उन्होंने कहा कि हल्के के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही वोट देंगे और अपनी सरकार बनाएंगे। क्योंकि जनता बीजेपी की ड्रामेबाजी को भांप चुकी है और इसके जनविरोधी कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है। बीजेपी ने बात ही बात की हैं कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। इस मौके पर दिलबाग लोन, शमशेर नैन, राजबीर, कुलदीप, मंगतराम, मेसी सरपंच, चांदीराम, बलराज दलबीर आदि कार्यकर्ता साथ थे।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button