कांग्रेस की दिल्ली रैली में सोनीपत जिले से पहुंचेगे सबसे ज्यादा कार्यकर्त्ता
सत्यखबर, गोहाना (सुनिल जिंदल) – 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड मैदान में कांग्रेस पार्टी की होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने कमर कासी आज बरोदा हलके के विधायक कृष्ण हूडा ने अपने ऑफिस में कार्यकर्ताओ की मीटिंग कर रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचें की अपील। इस दौरान गोहाना हलके से कांग्रेस पार्टी के विधायक जगबीर मलिक भी मौजूद रहे।
दोनों विधायकों ने कहा की दिल्ली में होने वाली कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश रैली में सोनीपत जिले से सबसे ज्यादा कार्यकर्त्ता पहुचेगे और ये रैली बीजेपी के कफ़न में कील ठोकने का काम करेगी। इस दौरान बरोदा हलके के विधायक कृष्ण हूडा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा हुए कहा की आज भाजपा सरकार ने देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम किया है। बीजेपी पार्टी देश की जनता को असली मुदों से भटकाकर हिन्दुत्व और हिन्दु धर्म के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। आज प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार अपने चर्म पर है। बीजेपी पार्टी के नेताओ ने प्रदेश को तीन बार जलाने का काम किया बीजेपी की सरकार ने चुनाव से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन लाकर लोगों के खातों में डालने और भ्रष्टचार मुक्त सुशासन देने का वादा करने वाले देश के पीएम ने अब न उन वादों को पूरा कर रहे और न ही उन पर बात कर रहे। गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि देश कभी किसी पार्टी के एजेंडों पर नहीं बल्कि नीतियों पर चलता है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि दिल्ली आक्रोश रैली में अधिक से अधिक पहूंचे और राहूल के हाथ मजबूत करें।