कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा को हल्के में मिल रहा भारी समर्थन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा को नरवाना हल्के में भारी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में उनके दौरों के दौरान जहां गांव बरटा में बीजेपी छोड़कर कई परिवारों के सदस्यों पिरथी नम्बरदार, शीशपाल प्रधान, नरेश, तिलकराज, हुकम, संजू, जोरा, कृष्ण, बीर, मनीष, खुजान आदि ने कांग्रेस का दामन थामा, तो वहीं गांव गढ़ी में इनेलो पार्टी को छोड़कर संदीप, मनदीप, नरेश, ओमा, कृपाल, अजय आदि के परिवार कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त विद्या रानी दनौदा ने दातासिंह वाला, डिंडोली, हंसडहर, धनौरी, कोयल, नेपेवाला, उझाना आदि गांव का दौरा किया। विद्या रानी दनौदा ने वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सबका भला करने वाली पार्टी है। इस पार्टी में कोई अपना पराया नहीं है। सभी के साथ बराबर का बर्ताव किया जाता है। दूसरी तरफ, बीजेपी पूंजी पतियों की पार्टी है और जात-पात को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। इसलिए अबकी बार भाजपा के बहकावे में ना आकर हाथ के चुनाव निशान के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और कल्याणकारी व हितकारी सरकार लाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रवाद का नारा देकर लोकसभा चुनाव में बहका कर वोट क्या हथिया लिए, उनका घमंड ही सातवें आसमान पर चढ़ कर बोलने लगा। इसलिए इस झूठी और ड्रामेबाज सरकार से छुटकारा पाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालें, ताकि भाजपा के बंधन से मुक्त हो सकें