कुमार फैमिली ने जरूरतमंद बच्चों को सामग्री वितरित कर बांटी खुशियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढाणी नरवाना में कुमार फैमिली द्वारा बच्चों को 101 टाई, बेल्ट, 261 बच्चों को स्टेशनरी आदि बांटकर अपनी शादी की सालगिरह बनाई। स्कूल प्रभारी कविता देवी व राजेश टांक ने संयुक्त रूप से बताया कि कुमार राजेश और पुष्पा कुमारी ने शादी की सालगिरह पर सभी बच्चों को पेस्ट्री, पैटिज, चॉकलेट और अन्य खाद्य सामग्री बांटकर बच्चों के साथ की अपनी खुशी सांझा की। इसके अतिरिक्त नोएडा मेंं अधिकारी के रूप मेें कार्यरत आदित्य टंडन और सृष्टि टंडन 71 जोड़े जूते बांटकर अपने परिजनों की खुशी में शामिल हुए। राजेश टांक ने बताया कि कुमार फैमिली जन्मदिन और शादी की सालगिरह बड़े-बड़े होटलों और रेस्तरां में मनाते थे, लेकिन उन्होंने जब कुमार फैमिली को अपनी खुशी जरूरतमंद बच्चों के साथ सांझा कर अपनी खुशी को दोहरा कर सकते हैं और उन्होंने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुमार फैमिली कई बार जूते, जुराबे, जर्सियाँ, टाट-पट्टी व स्टेशनरी कई बार विद्यालय में बांट चुके हैं और उनके इस नेक काम के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते। इस मौके पर कविता देवी, अनिता गोयल, महेंद्र शास्त्री, सुशीला पीटीआई, अमित कुमार, बलवान सिंह और अनिल आदि मौजूद रहे।