केएम कॉलेज के भूपेन्द्र ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
गत 21-28 फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर में ऑल इंडिया अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 960 मुक्केबाजों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में केएम राजकीय महाविद्यालय के खिलाड़ी भूपेन्द्र सिंह ने अपने भार वग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षा के प्रो. सुरेन्द्र कुमार व प्रशिक्षक वेदप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र भूपेन्द्र सिंह ने भार वर्ग 49 किलोभार में विरोधियों को मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्राचार्य राजकुमार ख्यालिया ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह ने सीआरएसयू विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए अपना बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंंने कहा कि हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि खेलों में भाग लेने से शरीर बलिष्ठ बनता है। उन्होंने अन्य खिलाडिय़ों को भी खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या संतरो लांबा, लाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश सहित स्टाफ उपस्थित रहा।