केएम कॉलेज में कई विषयों के कोर्स शुरू करवाये जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्रांतिकारी युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नरवाना के केएम कॉलेज में कई विषयों के कोर्स शुरू करवाये जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य कुलदीप ने बताया कि केएम कॉलेज के छात्रों की लंबे समय से मांग है कि महाविद्यालय में एमए समाजशास्त्र, एमएससी रसायन विज्ञान,और एमए इतिहास के कोर्स शुरू करवाये जाएं, ताकि विद्यार्थियों को बाहर धक्के न खाने पड़े। उन्होंने कहा कि पूरे जीन्द जिले में एमए समाजशास्त्र का कोर्स किसी भी कॉलेज मेें नहीं करवाया जाता। जिसके कारण विद्यार्थियोंं को दूर के कॉलेजोंं में दाखिला लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मांग को लेकर पहले भी वे शिक्षा विभाग और प्रशासन को अवगत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अवसर पर कुलदीप, संदीप, रामू, नीलम, ज्योति, सुषमा आदि मौजूद रहे।