हरियाणा

एसडी पब्लिक स्कूल के राहुल मलिक ने 392वां रैंक प्राप्त कर बढ़ाया मान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

गत 5 जून को घोषित नीट/पीएमटी के प्रवेश परीक्षा परिणाम में एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियोंं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने बताया कि स्कूल के छात्र राहुल मलिक पुत्र वीरेंद्र मलिक ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया मेें 392वां रैंक प्राप्त कर स्कूल तथा अपने क्षेत्र का नाम चमकाया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नम्रता ने 418वां रैंक व सृष्टि मोर 3064वां रैंक हासिल किया। इसके अलावा स्कूल के अमन ढिल्लो, सक्षम, अभिषेक और अमन गुप्ता सहित 13 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा पास कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की मेहनत व स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि स्कूल के इतने विद्यार्थियों ने उपलब्धि हासिल कर सफलता के मार्ग पर अग्रसर हुए हैं। राहुल मलिक के पिता पीपलथा स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने कहा कि राहुल ने कम समय मेें यह मुकाम हासिल किया है और इसके लिए स्कूूल की प्राचार्या, स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर समिति प्रधान रतन सिंह सिंहमार, वेदप्रकाश मोर, रमेश मित्तल, महेश गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button