केएम कॉलेज में पढ़ाई व खेलों में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पीडब्लूडी के एक्सईन कमलदीप सिंह राणा ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया ने की। प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया ने बताया कि स्नातक के विज्ञान संकाय में 75 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को 21 सौ रूपये, 80 से 85 अंक वालों को 3100 रूपये, 85 से 90 प्रतिशत अंक वालों को 5100 सौ रूपये 90 से 95 प्रतिशत अंक वालों को 11 हजार रूये तथा 95 से 100 प्रतिशत अंक वालों को 21 हजार रूपये की राशि से सम्मानित किया गया। इसी तरह अन्य कक्षाओं में भी प्रोत्साहन राशि में इजाफा किया गया है। उन्होनें कहा कि प्रोत्साहन राशि देने का एक उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी में आगे आने की प्रतिस्पर्धा बनी रहे। मुख्यातिथि कमलदीप सिंह राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के प्रति लग्नशील होना चाहिए, ताकि वो भविष्य में ऊंचा मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहना चाहिए, जिससे वे एक अनुशासित जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अवश्य भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में पढ़ाई व खेलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतरो लांबा, केरा सिंह, प्रो. जयपाल आर्य, लाल सिंह, नरेश पराशर, शीशपाल बेदी, सुरेंद्र कुमार, रघबीर सिंह, रोहताश नैन, साधुराम श्योकंद, सज्जन सिंह, मीनू सिंह, पिंकी श्योकंद, रविंद्र भारद्वाज आदि प्राध्यापक मौजूद थे।