हरियाणा

केएम कॉलेज में बीए में दाखिला लेेने के लिए विद्यार्थियों में मची होड़

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

केएम राजकीय कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 दिन से जारी है और कॉलेज स्टाफ विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करता नजर आ रहा है। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 1206 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 535 लड़कियों व 671 लड़कों ने आवेदन किया है। कम्प्यूटर प्राध्यापक सुमन धतरवाल ने बताया कि बीए की 480 सीटों के लिए 841 आवेदन पहुंच चुके हैं। जबकि बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 40 सीटों के लिए केवल 10 विद्यार्थियों ने रूचि दिखाई है। बीकॉम की 160 सीटों के लिए 152, बीएससी नॉन मेडिकल की 160 सीटों के लिए 110, बीएससी मेडिकल की 60 सीटों के लिए 50 आवेदन आ चुके हैं। वहीं बीसीए की 40 सीटों के लिए 31, तो बीटीएम के लिए केवल 12 ही आवेदन आये हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बीए में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों में मारामारी है। जबकि प्रोफेशनल कोर्सों में विद्यार्थी अपनी कोई विशेष रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे लगता है कि बीए की मेरिट उच्च जायेगी और विद्यार्थियों का सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने का सपना रह जायेगा।

बॉक्स
केएम कॉलेज में बीए अंग्रेजी ऑनर्स व संगीत नये कोर्स आये हैं। इसलिए विद्यार्थी दूसरों को देखकर कोर्स का चयन न करें, बल्कि विवेक से काम ले आयें, ताकि उनका दाखिला सरकारी कॉलेज में ही हो।
डॉ. राजकुमार ख्यालिया
प्राचार्य, केएम कॉलेज, नरवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button