हरियाणा

केएम कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों की दी जानकारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

केएम राजकीय कॉलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी विस्तृत विवरण विद्यार्थियों को दिया गया। प्राचार्य डॉ राजकुमार ख्यालिया ने नए शिक्षण सत्र में आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जहां विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन के महत्व से अवगत कराया, वही प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी से अवगत कराया। प्रो. डॉ संतरो लाम्बा ने महिला प्रकोष्ठ में होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लड़कियों को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शीशपाल बेदी ने सभी प्रकार की स्कॉलरशिप के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। रघुवीर सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर के शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अनुशासन में रहेगा, निश्चय ही सफलता उसके कदम चूमेगी। प्रो.लाल सिंह सीखो और कमाओ के उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। जयपाल आर्य ने विज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि महाविद्यालय में चार यूनिट एनएसएस की सफल कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर सज्जन सिंह, सुरेंद्र कुमार, मोहित कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button