कॉलेज छात्रा से अभ्रदता करने पर चालक-परिचालक के खिलाफ महिला थाना में दी शिकायत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केंद्र व प्रदेश सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर उच्च पदों पर आसीन हो सकें। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो बहू-बेटियों को अपमानित करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला नरवाना निवासी प्रिया शर्मा के साथ घटित हुआ। प्रिया शर्मा ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत महिला आयोग, महिला थाना और आरटीए को भेज दी है। प्रिया शर्मा ने बताया कि वह कैथल में एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और उसने जीरो बैलेंस पर पास बनाया हुआ है। वीरवार सुबह कॉलेज में जब कैथल जाने वाली प्राइवेट बस मेें सवार होकर जाने लगी, तो बस परिचालक ने उसको टिकट लेने को कहा। जब उसने कहा कि उसका जीरो बैलेंस पर पास बना हुआ है, तो वह टिकट क्यों लें। इस पर परिचालक को गुस्सा आ गया और उसने चालक से बस रोकने को कहा। जब उसने बस से उतरने से इनकार कर दिया, तो परिचालक ने उसके साथ अभ्रदता से पेश आते हुए उसका हाथ पकड़कर बस से नीचे उतार दिया। उसने बताया कि वह किसी तरह पैदल बस स्टैंड पर पहुंची और अपने साथ हुई बीती घटना बताई। प्रिया शर्मा ने बताया कि उसने जब जीएम, जींद को शिकायत करनेे की बात कही, तो परिचालक ने कहा कि चाहे इसकी शिकायत सीएम को कर दें, वे बस में नहीं बैठाने वाले। उसने कहा कि इससे वह कॉलेज जाने में लेट हो गई और उसके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची हैं। प्रिया शर्मा ने चालक-परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुशासनात्मक कारवाई करने को कहा, ताकि किसी बहू-बेटियों को प्राइवेट बस चालक-परिचालक बेइज्जत न कर सके।
बॉक्स
कॉलेज छात्रा से हुई अभ्रदता की शिकायत प्राइवेट चालक-परिचालक के खिलाफ मिली हैं, जिसको आरटीए के भेज दिया गया है। इस मामले में वे ही कारवाई कर सकते हैं।
केशा राम, स्टैंड इंचार्ज
बस स्टैंड, नरवाना।