हरियाणा

कोई भी मतदाता मतदान से महरूम ना रहे – एसडीएम

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने नगर के राजकीय महाविद्यालय में बीएलओ व सुपरवाईजरों की बैठक ली और उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनावों में एक भी मतदाता मतदान से महरूम नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि नई वोटर लिस्ट प्रिंट हो कर आ चुकी है। सभी बीएलओ इस लिस्ट को वेरीफाई करने के लिए अपने बूथ का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करें, ताकि वोटर लिस्ट में मौजूद त्रुटियों को ठीक किया जा सकेगा।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

अगर किसी योग्य पात्र का नाम मतदाता लिस्ट में नहीं है तो उस पात्र का नाम मतदाता लिस्ट में लाना सुनश्चित करें ताकि आने वाले चुनावों में कोई भी मतदाता मतदान किए बिना ना रह जाए। इस मौके पर निर्वाचन उप तहसीलदार रविशंकर शर्मा भी मौजूद थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button