खानपुर में डॉ. बीआर अंबेडकर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट पुस्तकालय की रखी नींव
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खानपुर में प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेडा के भाई सतीश सुरजाखेडा द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट पुस्तकालय की नींव रखी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मुख्यातिथि सतीश सुरजाखेड़ा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिसके दम पर मनुष्य कोई भी लड़ाई लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, जो इसको ग्रहण नहीं करता, वो पशु के समान होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज में फैली बुराइयों को दूर कर सकता है। यह ज्ञान रूपी दीपक केवल किताबों का अध्ययन करने से ही प्रज्जवलित होता है। यदि किताबों को अपना मित्र बना लिया जाए तो उस व्यक्ति का संसार में कोई शुत्र नहीं रहता। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय बहुत जरूरी होता है, क्योंकि उसको पढऩे के लिए एकांत जगह की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए गांव-गांव में प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा पुस्तकालय खोलने का संकल्प लिया हुआ है। इस अवसर पर सरपंच सुभाष, सुरेंद्र नैन, धर्मपाल जागलान, शमशेर, राजेश टांक, बलिंद्र, सुरेंद, प्रदीप आदि मौजूद थे।