खेल से अनुशासन, आपसी सौहार्द एवं राष्ट्रवाद की भावना का होता है विकास- प्रभा माथुर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धरौदी में जय बाबा जमीन नाथ कबड्डी कल्ब द्वारा कबडडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। प्रभा माथुर ने कहा कि खेलों से ही खिलाडिय़ों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से बचता है तथा अनुशासन, आपसी सौहार्द एवं राष्ट्रवाद की भावना का विकास होता है। एक ही टीम में विभिन्न, जातियों धर्मों एवं क्षेत्र से होने के बावजूद खिलाड़ी आपस में मिल जुलकर रहते है एवं आपसी भाई चारे का संदेश देते है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इस प्रकार की विघटनकारी सोच को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है तथा उन्हें आगे बढऩे का अवसर मिलता है। खेल आयोजन कमेटी के चेयरमैन ईश्वर तंवर, रणवीर देशवाल तथा प्रभा माथुर को स्मृति चिन्ह देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर गऊशाला प्रधान रामभगत, अजीत पहलवान, धौला पहलवान, मुनीष नैन, जगरूप चहल, सुनील नैन, जोगेन्द्र गोयत आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये रहे परिणाम
गांव धरौदी में जय बाबा जमीन नाथ कबड्डी कल्ब द्वारा आयोजित 58 किलोभार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में डोहानाखेड़ा ने अलेवा को 20-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के हुए मुकाबलों में डोहानाखेड़ा ने धमतान को 15-3 से, धरौदी बी ने धरौदी ए को आधा अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां डोहानाखेड़ा ने धरौदी बी की टीम को साढ़े 20 के मुकाबले 15 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।