राष्‍ट्रीय

एनएसएस कैंप मेें प्राथमिक चिकित्सा व योग का दिया प्रशिक्षण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – '1947 में हमने ही चुना था भारत!'
Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – ‘1947 में हमने ही चुना था भारत!’

केएम राजकीय कॉलेज मेें सात दिवसीय एनएसएस शिविर पांचवे दिन में प्रवेश कर गया। शिविर में स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सूर्यदेव आर्य ने प्राथमिक चिकित्सा का तथा योग का प्रशिक्षण रवि आर्य द्वारा दिया गया। सूर्य देव ने स्वयंसेवकों को लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सात्विक आहार-विहार एवं प्राकृतिक सादा जीवन जीना चाहिए। रवि आर्य ने उपासनों एवं व्यायाम से शरीर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के बारे में बताते हुए कहा कि शारीरिक कार्यक्षमता प्राणायाम एवं व्यायामों से ही संभव है। अग्रि देव ने स्वयंसेवकों को चरित्र के बारे में व्यापक ज्ञान दिया। चरित्र के बल पर मनुष्य संसार का सर्वोतम उपकार कर सकता है। चरित्रवान नागरिक ही राष्ट्र की असली धरोहर होती है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी जयपाल आर्य, राकेश, मनजीत सिंह, कमलजीत आदि मौजूद थे।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

Back to top button