गली उखाडक़र दोबारा ना बनाने को लेकर सीएम विंडो में की शिकायत
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – नगर की बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने यहां की गलियों को उखाडक़र दोबारा ना बनाए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया तथा सीएम विंडो में शिकायत की। शिकायत देने वाले प्रीतम, बलबीर, अनिल, राकेश, दीपक, गीता, वेदप्रकाश व सुशील का कहना था कि नगरपालिका सफीदों ने गलियों में सीवर दबाने के लिए पिछले 4 महीनों पहले गलियों को उखाड़ दिया था लेकिन इन गलियों में ना शिविर डाले गए और ना ही इनको ठीक किया गया है। जिसकी वजह से कालोनी के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी है तो बुजुर्गों का घर से निकलना बिल्कुल बंद हो गया है।
पालिका द्वारा उन्हे परेशान किया जा रहा है और कालोनी के लोगों के लिए हालात ऐसे बना दी गई है जैसे वह किसी आदिवासी क्षेत्र में रह रहे हों। कालोनी के लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पालिका अध्यक्ष को वे कई बार मौका दिखा चुके हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि गलियों में सीवर डालकर जल्द से जल्द ठीक किया जाए। इसके अलावा उनकी कालोनी के गली मुख्य सडक़ से अढ़ाई फूट नीची है, साथ ही साथ उसे भी ऊंचा उठाया जाए।