फिट इंडिया मूमेंट का विद्यार्थियों को दिखाया सीधा प्रसारण
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – नगर के एस.एम.आर. इंटरनैशनल स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूमेंट का सीधा प्रसारण बड़े प्रोजेक्टर पर विद्यार्थियों को दिखाया और सुनाया गया। इसमें नरेंद्र मोदी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और चुस्त-दुरुस्त रखने की बात कही। बता दें कि प्रधानमंत्री ने 29 अगस्त ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के अवसर पर फट इंडिया मूमेंट लांच किया है जोकि समाज के सभी वर्गों, बच्चें, बुजुर्गों, युवा व महिलाओं के लिए रोचक और महतवपूर्ण अभियान है।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी बच्चो को प्रतिज्ञा भी दिलवाई और कहा कि हमें खुद को फिट रखना है और देश को फिट बनाना है। मोदी ने कहा की स्वार्थ भाव को स्वास्थ्य भाव तक लाने के सामूहिक प्रयास जरुरी है और व्यायाम से ही स्वास्थ्य, लंबी आयु और सुख की प्राप्ति हो सकती है। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की फिटनेस स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरुरत है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ला.रामेशवर दास गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा की गई का अनुसरण करने की बात कही।