गांंव रसीदां में वन-महोत्सव के तहत रोपे 280 पौधे
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव रसीदां में भगत सिंह युवा क्लब के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। सरपंच देवेंद्र मंटा ने क्लब के सदस्यों का पौधरोपण करवाने मेें मदद की। पौधरोपण के तहत बिजली बोर्ड, स्टेडियम, श्मशान घाट, स्कूल व वाटर वक्र्स में लगभग 280 पौधे लगाये गये। स्वच्छ भारत मिशन के खंड समन्वयक जयपाल ढोबी ने जल शक्ति अभियान को पूरे गांव में बढ़ाने के लिए सभी युवाओं को शपथ दिलवाई और पौधरोपण करवाया। सरपंच देवेंद्र मंटा ने कहा कि आज पौधे लगाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है, क्योंंकि जिस तरह वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे ही प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ रही है। जिस कारण पर्यावरण में असंतुलन हो गया है। उन्होंने युवा क्लब के सदस्यों को पौधे लगाने के पश्चात इनके संरक्षण व पानी हेतु ड्यूटी भी लगाई। उन्होंने गांवा की स्वच्छता, जल-संरक्षण व सुंदरता के लिए गांव की कमेटी का गठन व अन्य कार्यों की शुरूआत की भी बात कही। उन्होंनं संगठन के कार्यों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की भी बात कही। जयपाल ढोबी ने कहा कि पर्यावरण व जल संरक्षण का अभियान लगातार गांवों में चलता रहेगा।