राष्‍ट्रीय

गांव गुरथली मेें डाकिया डाक बांटने के साथ-साथ कर रहा मतदान करने के लिए प्रेरित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

गांव गुरथली मं डाक विभाग में कार्यरत विक्रम गोस्वामी अपनी ड्यूटी पर डाक बांटते-बांटते मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी कर रहा है। इसके लिए विक्रम लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता है और बताता कि वोट डालना कितना आवश्यक है। जिससे वह इसकी लोगों तक जानकारी पहुंचाना अपनी ड्यूटी समझता है। विक्रम गोस्वामी का कहना है कि वोट डालने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है, वोट डालना प्रत्येक व्यक्ति का अपने लोकतंत्र से संबंधित अधिकार हैं। उसने लोगों को समझाते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में वोट डालने के लिए 12 मई तय की गई है, उस तिथि को अपने सारे काम-काज छोड़कर पहले वोट डालने के लिए जरूर जायें, ताकि एक स्वच्छ व निष्पक्ष सरकार का चुनाव किया जा सके। उसने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button