गांव धनौरी-दाता सिंहवाला के बीच दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
गांव धनौरी व दातासिंह वाला के बीच में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें गंभीर अवस्था में अग्रोहा मैडिकल रैफर कर दिया। जहां परिजन उनको हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गये। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कैथल के गांव सिणद वासी 20 वर्षीय प्रवीण अपनी मां शीला के साथ अपने गांव सिणद से नरवाना की ओर आ रहा था, तो वहीं गांव धनौरी वासी 23 वर्षीय सिंधु अपने दोस्त कुलदीप के साथ गांव धनौरी से नरवाना की ओर आ रहे थे, तो गांव दातासिंह वाला व धनौरी के बीच में दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े। हादसा होने पर एंबुलैंस को सूचना दी गई, जिसके बाद गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिंधु को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रवीण, शीला व कुलदीप को अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। जहां प्रवीण ने रास्ते मेें ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक सिंधु के भाई बजिंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।
108 नम्बर पर फोन करने के बाद एंबुलैंस अस्पताल से वापिस लौटी
गंभीर रूप से घायल प्रवीण और कुलदीप को पहले ही एंबुलैंस में भेज दिया गया था, लेकिन घायल शीला के पैरों में फैक्चर में होने पर प्राथमिक उपचार कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने 108 नम्बर पर एंबुलैंस को फोन कर दिया और उसको अग्रोहा मेडिकल रैफर करने की बात कही। लेकिन उससे पहले ही प्राइवेट एंबुलैंस चालक ने घायल शीला को प्राइवेट एंबुलैंस में शिफ्ट कर दिया। स्टाफ नर्स कहती रही कि सरकारी एंबुलैंस को फोन कर दिया गया, लेकिन 15 मिनट इंतजार करने के बाद सरकारी एंबुलैंस परिसर में आई भी, लेकिन खाली ही उसको अंदर घुमाकर बाहर की ओर ले गये। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सब सरकारी व प्राइवेट एंबुलैंस की मिलीभगत से गरीब मरीजों की जेबों पर डाका पड़ रहा है।