हरियाणा

गांव धमतान में फसल की खरीद न होने पर किसानों ने लगाया जाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मण्डियों में गेहूं की फसल आनी शुरू हो गई है, जिससे मण्डियों में पांव रखने की जगह भी नहीं बची हुई है। लेकिन सरकारी एजेंसिया अभी भी गेहूं की खरीद करने में आनाकानी करते नजर आ रहे हैं। किसानों की फसल न बिकने पर उनको रखवाली करनी पड़ रही है। वहीं गांव धमतान साहिब सब परचेज सेंटर में गेहूं की खरीद शुरू न होने पर किसानों के सब्र का बांध टूट पड़ा और उन्होंने नरवाना-टोहाना सड़क मार्ग जाम कर दिया। जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाना शुरू कर दिया। लेकिन किसान फसल की खरीद शुरू करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद तहसीलदार अजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शनिवार सुबह को खरीद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया। परन्तु उनके जाते ही फिर किसानों ने दोबारा फिर जाम लगा दिया। किसानों का कहना था कि अधिकारी केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं और कोई कारवाई नहीं करते। जाम दोबारा लगने की सूचना पर दोबारा फिर तहसीलदार आये और उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार को ही गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी, किसानों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। किसानों ने आश्वासन के बाद जाम खोल दिया। किसानों ने कहा कि अगर शनिवार को खरीद नहीं हुई, तो वे सड़क जाम पूरी तरह कर देेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button