गांव बदोवाल मेें ग्रामीण पीने के पानी को तरसे
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे पीने के पानी की समस्या गांवों में बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। इसी कड़ी मेें गांव बदोवाल के ग्रामीणों को पिछले 2 सालों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे महिलाओं को खेतों से पानी लाना पड़ता है। महिलाओंं चंद्रपति, अंगूरी, शंकुतला, मीना, अनीता, संतरो, बिमला, सुखदेई आदि का कहना है कि उनके गांव का पानी बडनपुर से आता है और गांव में बूस्टिंग स्टेशन बनाया हुआ है। लेकिन बूस्टिंग स्टेशन पर तैनात कर्मचारी दलबीर अपनी मनमर्जी चलाता है, क्योंकि वह रात को 11 या 12 बजे पानी छोड़ता है, जिससे महिलायें रात को पीने का पानी नहीं भर पाती। इस कारण उनको पीने के पानी के लिए दूर खेतों में पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी दलबीर को पानी की सप्लाई बारे बोला जाता है, तो वह महिलाओं से अभद्र व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की समस्या लगभग 2 सालों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अब गर्मी का मौसम आने वाला है, पीने की पानी की समस्या ज्यादा बढ़ती चली जायेगी। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीने के पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये।
बॉक्स
गांव बदोवाल में बिजली की समस्या रहती है, जब बिजली आती है, तभी सप्लाई छोड़ दी जाती है। अगर कर्मचारी के बारे में शिकायत है, तो इस बारे में कर्मचारी को कह दिया जायेगा।
सतीश कुमार
एसडीओ, पब्लिक हैल्थ
नरवाना।