हरियाणा

गांव सुदकैन खुर्द ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

गांव सुदकैंन खुर्द में गांव के समस्त कर्मचारियों द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारो में सीआरएसयू के उपकुलपति डा. राजबीर सिंह सोलंकी मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए। उप कुलपति डा. राजबीर सिंह ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैं। बस, जरूरत होती है सही दिशा देने की तथा अवसर उपलब्ध कराने की और इसी मार्गदर्शन का फायदा उठाकर गांव के विद्यार्थियों ने इसे सही साबित कर दिखाया है। डा. राजबीर सोलंकी ने गांव के समस्त कर्मचारियों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। समारोह मेें 10वीं, 12वीं में मैरिट प्राप्त करने वालों, बीए, एमए मेें अव्वल रहने वाले, जेआरएफ, नेट क्वालिफाई करने वाले, कोमल मलिक व राहुल मलिक के एमबीबीएस तथा एम्स में प्रवेश लेने वाले तथा राष्ट्र-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में गांव का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. वजीर खटकड़, वीरेन्द्र मलिक, सरपंच प्रतिनिधि मनोज मलिक, राजेंद्र नेहरा, सतीश खटकड़, रेखा धीमान, नरेश, बलिंद्र, कुलदीप सहित अनेक गणमान्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button