हरियाणा

गुरुग्राम में कार चालक पति पत्नी की दबंगई, पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना रोड पर वाटिका चौक पर गाड़ी चला रही एक महिला नें ट्रेफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ने की कौशिश की। इस दौरान वहाँ रेपोर्टिंग कर रहे केमरा मैन का कैमरा भी तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के साथ भी महिला और उसके पति नें मार पीट की।

यूं तो साइबर सिटी गुरुग्राम अकसर किसी न किसी घटना को लेकर चर्चा में रेहता है ऐसी की घटना आज गुरुग्राम में हुई है। दरअसल वाक्या गुरुग्राम के सोहना रोड पर वाटिका चौक का है, जहां गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक महिला अपने पति के साथ बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलती दिखाई दी तो ट्रेफिक पुलिस नें उन्हे रोका तो महिला नें पहले तो आगे खड़े ट्रेफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कौशिश की, लेकिन ट्रेफिक पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर लटक गया तो महिला कुछ दूर तक पुलिसकर्मी को घसीट कर ले गई बाद में वहाँ खड़े अनय पुलिसकर्मियों नें गाड़ी के आगे रायडर मोटेरसाइकिल लगा दी।

Haryana News: हरियाणा के ड्रग्स माफिया का विदेशी जाल, सरकार की सख्ती के बीच नया तरीका अपनाया
Haryana News: हरियाणा के ड्रग्स माफिया का विदेशी जाल, सरकार की सख्ती के बीच नया तरीका अपनाया

इस दौरान महिला और उसका पति गाड़ी से उतरे और पुलिस कर्मियों के साथ पहले तो बातमीजी करने लगे बाद में मारपीट शुरू कर दी। वहाँ से कुछ दूरी पर मीडिया कर्मी भी मौदूद थे जो भीड़ देखर वहाँ पहुँच गए और उस घटना की कवरेज करने लगे, इतने में महिला और उसके पति नें पुलिसकर्मियों को छोड़ मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनका कैमरा टूट गया और कैमरा मैन की शर्ट भी फाड़ दी ।

फिलहाल महिला और उसके पति को गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने ले जाया गया है जहां दोनों के खिलाफ पुलिस का काम में बाधा डालना, पुलिस से साथ मारपीट करना, ट्रेफिक पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ना और अनय कई धाराओं के तहत मामल दर्ज किया जाएगा ।

Haryana News: ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, स्कूल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
Haryana News: ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, स्कूल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप

Back to top button