हरियाणा

बदलाव के लिए अच्छे लोगों के साथ गठबंधन के द्वार खुले हैं – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – पूर्व सांसद व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बदलाव की क्रांति लाने के लिए जन चौपाल कार्यक्रमों द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में बदलाव के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छे व विकास करवाने की मादा रखने वाली पार्टियों से गठबंधन के द्वार खुले रहेंगे। दूसरी पार्टियों के विधायकों को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल करके पिट्ठू बना लिए। ये पिट्ठू ही विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत रद्द करवाएंगे।

दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी के गांव भागवी व रानीला में जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया कि भाजपा अपने घमंड में है। जिस तरह प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है उसी कड़ी में जजपा पार्टी जन चौपाल कार्यक्रमों द्वारा बदलाव की क्रांति लाने के लिए मैदान में है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जिस तरह से भाजपा अपना नारा 75 पार का लगा रही है, हालात ऐसे बन जाएंगे कि भाजपा पार्टी वापिस 4 पर आ जाएगी। दुष्यंत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा धारा 370 पर दिए बयान पर कहा कि कांग्रेस की सोच एक देश बनाने की नहीं रही है। जो अध्यक्ष मैदान से गायब है वह भला देशहित की क्या सोच रखेंगे। इस समय प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी पतली हो चुकी है कि आपसी मतभेद में ही उलझे हुए हैं। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन के लिए छोटी-छोटी समस्याओं को जानकर समाधान करने पर आगे बढ़ रहे हैं। ताकि आने वाले समय में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही धरातल पर समाधान व विकास करवाया जा सके।

कांग्रेस की हालत पतली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ही गायब है। पूर्व सांसद ने खनन व ओवरलोडिंग को लेकर कहा कि सीएम की निगरानी में खनन माफिया सक्रिया हुआ है। अवैध खनन व ओवरलोडिंग मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। अधिकारी पकड़े गए हैं लेकिन बड़े लोगों को बचाया जा रहा है। मंत्री से लेकर संतरी तक मिलीभगत करके प्रदेश को लूटा जा रहा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button