सरकार नही सुनती तो नांगल चौधरी क्षेत्र के लोग करेंगे वोट का बहिस्कार
सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – नांगल चौधरी क्षेत्र सहित जिले के लोगो ने चिट फंड कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के खातेदार एवं एजेंटों ने आज उपायुक्त जगदीश शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर उनके द्वारा कंपनी में किए गए निवेश को वापस दिलाने की मांग की। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में महावीर प्रसाद, श्याम सुंदर, प्रकाश सोनी, दयानंद, लक्ष्मण सिंह, प्रशांत, गजराज सिंह व सुनील दत्त आदि ने बताया कि वे पिछले काफी वर्षों से पीएसीएल इंडिया लिमिटेड में पैसों का निवेश करते आ रहे हैं, लेकिन वर्ष 2011 से कंपनी उनकी मैच्योरिटी नहीं दे रही है और कंपनी के आला अधिकारी भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
कंपनी में मैच्योरिटी बांड जमा कर दिए गए थे लेकिन सेबी ने अपनी साइट पर केवल उन्हीं व्यक्तियों के कागजात स्वीकृत किए हैं, जिनके पास बांड है बाकी किसी के भी कागजात जमा नहीं करवाए गए। इसलिए कंपनी द्वारा जिनके पास बांड नहीं है या किसी के नाम में डिफरेंस हैं, उनके कागजात भी जमा किए जाएं। विरोध कर लोगो ने बताया कि भाजपा नेता सत्यव्रत शास्त्री के मार्गदर्शन में ही उन्होंने इस कंपनी में अपना निवेश किया था और काफी लोगों के भी निवेश करवाए थे लेकिन अब सत्ता सिन पार्टी में है और राजनीति के कारण वो भी उनकी नही सुन रहे ।
पीड़ित लोगों ने बताया अब तक जिनके पैसे वापस नहीं मिले, वे लोग रोजाना हमारे घरों के चक्कर लगाकर गाली-गलौच करते हैं तथा उनके साथ रोजाना लड़ाई-झगड़ा करते हैं। इन लोगों ने उनका जीना हराम कर दिया है। इस बारे में वे पीएसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने जाते हैं तो उन्हें मिलने भी नहीं दिया जाता, बल्कि उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया जाता है। कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड से कई परिवार रोड पर आ गए हैं। उन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। इसलिए उक्त कंपनी में जमा उनकी पूंजी को जल्द से जल्द दिलवाया जाए। अन्यथा वे मजबूरन सरकार के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।