हरियाणा

गुरुग्राम में हनीट्रैप में ब्लैकमेल करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – पुलिस से सेक्टर 10 में हनीट्रैप का मामला सामने आया है पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर ब्लेकमेल करने वाली आरोपित महिला को गिरफतर कर लिया है आप को बता दे की गुरुग्राम में 13.07.को थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सरकारी विभाग से रिटायर्ड है और अब एक विद्यालय में नौकरी करता है। अप्रैल में एक महिला इसको इसके घर पर आकर मिली और उसने अपने लड़के का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाने के लिए आग्रह किया।

जब इसने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में ऐसे ही दाखिला नही होता तो महिला ने किसी अन्य प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने के लिए आग्रह किया। महिला के कहने पर इसने कई प्राइवेट स्कूलों में पता किया किन्तु महंगी फीस होने के कारण दाखिला नही हो पाया। कुछ दिन बाद महिला का इसके पास फोन आया और इसके द्वारा उसके लड़के के एडमिशन के लिए किए गए प्रयासों का आभार जताते हुए अपने घर आने का आग्रह करती है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

महिला के कहने पर पीड़ित दोबारा आरोपित महिला के घर जाता है घर पहुँचने पर महिला एक शीतल पेय लेकर आती है, जिसे पीने के बाद इसको नशा होने लगता है व सिर चकराने लगता है तो वह पर सो जाता है। 2/3 घण्टे बाद जब उसकी आँखें खुलती है तो वह वापिस अपने घर आ जाता है। इसी प्रकार महिला दोबारा उसे फोन करके अपने घर पर बुलाती है और फिर से वही शीतल पेय पीने की कहती है तो ये उसे पीने के लिए मना कर देता है।

तब महिला उससे कहती है कि जब वो पहले आया था उसकी उसके मोबाईल में वीडियो और फोटो है और कहती है कि इसके पास बहुत प्रोपर्टी है यदि इसने उसमें से कुछ प्रॉपर्टी उसके नाम नही की तो उसके द्वारा इसके नशे की हालात में लिए गए फोटो/वीडियो को वायरल कर देगी तथा इसके घर वालों को बताकर ऐसे बदनाम कर देगी। बदनामी से डरते हुए इसने महिला के नाम एक 03 मरला का प्लॉट जो हरसरू में है व 01 EWS का फ्लैट जो सैक्टर-92, गुरुग्राम में है महिला के नाम कर दिए। उसके बाद महिला ने फोन करके कहा कि उसे Tulip सोसाइटी में फ्लैट चाहिए, यदि वह नाम नही करवाया तो वह इसे बदनाम कर देगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पीड़ित की शिकायत मिलने पर थाना सैक्टर-10A गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से वह अपनी समझबूझ से शिकायतकर्ता/पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से फंसाकर (हनीट्रैप) उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने वाली आरोपित युवती को 14.07.2019 को सैक्टर-89, गुरुग्राम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपित युवती को गिरफ्तार किया गया व अदालत में पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपित युवती से प्रत्येक पहलू को मध्यनजर रखते हुए गहनता से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगी नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button