हरियाणा
गुरूदेव संघनायक पदमचंद्र शास्त्री का मनाया गया पुण्य स्मृति दिवस
सत्यखबर सफीदों (मनबीर मित्तल) – श्री जय संघनायक जी कृपा मंडल सफीदों के तत्वावधान में नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित जैन स्थानक में सोमवार को गुरूदेव संघनायक शास्त्री पदमचंद्र महाराज का तीसरा पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रात: जैन स्थानक में सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के सैंकड़ों जैन समाज के लोगों ने शिरकत करके नवकार महामंत्र का जाप किया तथा गुरूदेव संघनायक शास्त्री पदमचंद्र महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर पुरानी अनाज मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।