हरियाणा

गुरू रविदास मंदिर को गिराने के विरोध में रविदासिया समाज व अम्बेडकर सभा ने किया प्रदर्शन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

रेलवे ने बकाया भुगतान नहीं किया जमा तो इस रेलवे स्टेशन पर रुक गई पानी की सप्लाई
Railway: रेलवे ने बकाया भुगतान नहीं किया जमा तो इस रेलवे स्टेशन पर रुक गई पानी की सप्लाई, जानें मामला

डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा व रविदासिया समाज के लोगों ने लगभग 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक आश्रम धाम गुरू रविदासिया मंदिर को गिराने के विरोध मेें सैकड़ों लोगों ने लघुसचिवालय में पहुंचकर बीरभान मढाड की अध्यक्षता में तहसीलदार अजय कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में शामिल रविदासिया समाज के लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार व दिल्ली प्रशासन के इस समाज विरोधी व बहुजन समाज के संतों के विरोधी कदम का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस आश्रम के दिल्ली की डीडीए प्रशासन ने केंद्र की भाजपा सरकार के निर्देश पर गिराने का काम किया है। उस आश्रम की जमीन को तत्कालीन शासक सिकंदर लोधी ने लगभग 600 साल पहले गुरू रविदास को दक्षिणा के रूप में दान किया था। अब केंद्र की भाजपा सरकार इस आश्रम के कब्जाने के लिए अपनी मानसिकता का परिचय दे रही है। जिसको दलित समाज किसी भी हालत में सहन नहीं करेगा और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रभा माथुर, दलबीर सिंहमार, सज्जन सिंह नरवाना, मोनू दनौदा, जोगेंद्र बेलरखां, भीम ग्रोवर, कश्मीरा हंसडैहर, सेठी बागड़ी, कृष्ण धरौदी, मनोज राठी, बलवान राठी, सतपाल सरोहा, जिले ङ्क्षसंह, रोशन लाल, बलदेव, प्रदीप, अमित आदि मौजूद थे।

हरियाणा के पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने संभाला पदभार
Haryana: हरियाणा के पानीपत की मेयर कोमल सैनी ने संभाला पदभार, जानें कौन-कौन था मौजूद?

Back to top button